16 जुलाई तक शौचालय का निर्माण पूरा करायें : डीएसइ
चतरा. डीएसइ अखिलेश चौधरी ने प्रधानाध्यापकों को 16 जुलाई तक विद्यालयों में शौचालय का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है़ नये शौचालय में दो पैन (बालक, बालिका) के लिए अलग-अलग लगाने को कहा है़ वहीं विद्यालयों में पूर्व से बने शौचालयों को क्रियाशील बनाने की बात कही है़ शौचालय परिसर के आसपास हमेशा सफाई […]
चतरा. डीएसइ अखिलेश चौधरी ने प्रधानाध्यापकों को 16 जुलाई तक विद्यालयों में शौचालय का निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया है़ नये शौचालय में दो पैन (बालक, बालिका) के लिए अलग-अलग लगाने को कहा है़ वहीं विद्यालयों में पूर्व से बने शौचालयों को क्रियाशील बनाने की बात कही है़ शौचालय परिसर के आसपास हमेशा सफाई रखने व पनसोखा का निर्माण करने का निर्देश दिया़ उन्होंने बताया कि एनटीपीसी द्वारा विद्यालयों में 524 व स्वच्छ भारत अभियान के तहत 294 नये शौचालय बनाये जायेंगे़ शौचालय निर्माण कार्य की देख-रेख के लिए ढ़ाई सौ पदाधिकारी को लगाया गया है़ 15 अगस्त को दिल्ली के लाल किला से पीएम नरेंद्र मोदी शौचालय का उदघाटन करेंगे़ उन्होंने कहा कि समय पर शौचालय निर्माण नहीं कराने वाले प्रधानाध्यापकों पर कार्रवाई की जायेगी़