जहर खाने से रसोइया की मौत
टंडवा. खधैया निवासी लक्ष्मण राणा की पत्नी जलसी देवी (50) की मौत रविवार की सुबह जहर खाने से हो गयी. जलसी खधैया विद्यालय में रसोइया का काम करती थी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया़ थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल […]
टंडवा. खधैया निवासी लक्ष्मण राणा की पत्नी जलसी देवी (50) की मौत रविवार की सुबह जहर खाने से हो गयी. जलसी खधैया विद्यालय में रसोइया का काम करती थी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया़ थाना प्रभारी डोमन रजक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.