पोषाहार की राशि उपलब्ध कराने की मांग
चतरा. मोहनाडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अंजु कुमारी को जुलाई 2014 से अब तक पोषाहार की राशि नहीं मिली है. मानदेय भी नहीं मिला. इस कारण केंद्र के संचालन में परेशानी हो रही है. सेविका ने बताया कि सभी माह का वाउचर आइसीडीएस कार्यालय में जमा किया गया. सेविका ने सीडीपीओ से अविलंब पोषाहार की […]
चतरा. मोहनाडीह आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका अंजु कुमारी को जुलाई 2014 से अब तक पोषाहार की राशि नहीं मिली है. मानदेय भी नहीं मिला. इस कारण केंद्र के संचालन में परेशानी हो रही है. सेविका ने बताया कि सभी माह का वाउचर आइसीडीएस कार्यालय में जमा किया गया. सेविका ने सीडीपीओ से अविलंब पोषाहार की राशि व मानदेय भुगतान करने की मांग की है.