भूदान में मिली जमीन को रैयती मान्यता मिलेगी : डीसी

चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव में भूदान में मिली जमीन को रैयती मान्यता दी जायेगी. अनुमंडल कार्यालय में जमा दस्तावेज की जांच के बाद उक्त जमीन को रैयती मान्यता मिलेगी. अपर समाहर्ता की ओर से उक्त गांव की कई एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द की गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 5:05 PM

चतरा. उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि सिमरिया प्रखंड के इचाक खुर्द गांव में भूदान में मिली जमीन को रैयती मान्यता दी जायेगी. अनुमंडल कार्यालय में जमा दस्तावेज की जांच के बाद उक्त जमीन को रैयती मान्यता मिलेगी. अपर समाहर्ता की ओर से उक्त गांव की कई एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द की गयी है. भूमिहीनों ने उपायुक्त से मामले की जांच करने की मांग की थी. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए उक्त बातें कही. उपायुक्त ने कहा कि जिले में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन की गलत ढंग से बंदोबस्त करायी गयी, जिसकी जांच की जा रही है. जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर बंदोबस्ती रद्द की जायेगी. उन्होंने कहा कि सीसीएल, एनटीपीसी व रेलवे लाइन के लिए गलत ढंग से दस्तावेज बनाया गया है. उपायुक्त ने कहा कि टंडवा, सिमरिया, पत्थलगड्डा व गिद्धौर प्रखंड में जमीन की जांच करने का निर्देश संबंधित सीओ को दिया गया है. मालूम हो कि उपायुक्त ने एक माह पूर्व टंडवा में ़233 एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द की थी. इससे भू-माफियाओं में हड़कंप है.

Next Article

Exit mobile version