हाइवा की चपेट में आने से एक घायल
हंटरगंज. चतरा-डोभी मार्ग पर गोसांईडीह के पास हाइवा की चपेट में आने से मिरपुर निवासी मो मोजाहिर गंभीर रूप से घायल हो गये. मोजाहिर बैंक जा रहे थे. सड़क पार करने के क्रम में हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने चालक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मोजाहिर की गंभीर […]
हंटरगंज. चतरा-डोभी मार्ग पर गोसांईडीह के पास हाइवा की चपेट में आने से मिरपुर निवासी मो मोजाहिर गंभीर रूप से घायल हो गये. मोजाहिर बैंक जा रहे थे. सड़क पार करने के क्रम में हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस ने चालक सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. मोजाहिर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए गया रेफर कर दिया गया है.