बाजार समिति की बैठक में कई प्रस्ताव पारित
फोटो- 13सीएच 3 में बाजार समिति के बैठक में उपस्थित सदस्यचतरा. बाजार समिति के कार्यालय कक्ष में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में कई प्रस्ताव को पारित किया गया. तपेज स्थित गोदाम के सामने दुकान का निर्माण करने, चतरा बकरी बाजार व चबूतरा से अतिक्रमण हटाने, इटखोरी बाजार में दुकान खाली कराने, सिमरिया, जबड़ा व […]
फोटो- 13सीएच 3 में बाजार समिति के बैठक में उपस्थित सदस्यचतरा. बाजार समिति के कार्यालय कक्ष में सोमवार को बैठक हुई. बैठक में कई प्रस्ताव को पारित किया गया. तपेज स्थित गोदाम के सामने दुकान का निर्माण करने, चतरा बकरी बाजार व चबूतरा से अतिक्रमण हटाने, इटखोरी बाजार में दुकान खाली कराने, सिमरिया, जबड़ा व मिश्रौल बाजार में जमीन उपलब्ध करा कर दुकान बनाने, कान्हाचट्टी में अधूरी दुकान का कार्य पूर्ण करने व झाड़ूकश रेणु देवी का स्थायीकरण की अनुशंसा करने समेत अन्य प्रस्ताव शामिल है. बैठक में जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, संजय कुमार स्नेही, शनिचर मुंडा, संजीव कुमार, मनोज कुमार तुलस्यान, मुकेश सिंह, मनोज सिंह आदि उपस्थित थे.