अधिक से अधिक लोगों को मिलेगा वन पट्टा का लाभ

फोटो- सिमरिया 1 में बैठक करते एसडीओ व अन्यवन अधिकार को लेकर एसडीओ ने की बैठकसिमरिया से 69, पत्थलगड्डा से 44 व टंडवा से 225 आवेदन आये सिमरिया. एसडीओ मो मुमताज अली अहमद ने सोमवार को वन अधिकार समिति की बैठक की. बैठक में वन भूमि पर रहने वाले लोगों को वन पट्टा देने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2015 8:06 PM

फोटो- सिमरिया 1 में बैठक करते एसडीओ व अन्यवन अधिकार को लेकर एसडीओ ने की बैठकसिमरिया से 69, पत्थलगड्डा से 44 व टंडवा से 225 आवेदन आये सिमरिया. एसडीओ मो मुमताज अली अहमद ने सोमवार को वन अधिकार समिति की बैठक की. बैठक में वन भूमि पर रहने वाले लोगों को वन पट्टा देने पर चर्चा की गयी. सिमरिया से 69, पत्थलगड्डा से 44 व टंडवा से 225 आवेदन प्राप्त हुए. आवेदनों की जांच कर लाभुकों को वन पट्टा दिया जायेगा. एसडीओ ने कहा कि आवेदनों की जांच कर जिला वन समिति को अनुमोदन के लिए भेजा जायेगा. इसके बाद लाभुकों को वन पट्टा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि वन अधिकार अधिनियम को लेकर प्रचार-प्रसार जोरों से कराया जा रहा है. अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिया जायेगा. इसके पूर्व भी कई लोगों को जिला वन समिति द्वारा अनुमोदन होने पर वन पट्टा दिया गया है. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी भोला नाथ लाघुरी, पत्थलगड्डा सीओ अविनाश पुरनेंदु, सिमरिया सीओ जयप्रकाश करमाली, टंडवा सीओ, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रसादी यादव व सदस्य पुष्पा नाग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version