पंचायत भवन निर्माण में अनियमितता की शिकायत
चतरा. हंटरगंज प्रखंड के कुब्बा के ग्रामीणों ने पंचायत भवन कुब्बा के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है़ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आवेदन देकर उपायुक्त से की है़ आवेदन में कहा गया है कि संवेदक द्वारा भवन निर्माण में कम सीमेंट दिया जा रहा है़ साथ ही प्लास्टर के बाद पानी नहीं […]
चतरा. हंटरगंज प्रखंड के कुब्बा के ग्रामीणों ने पंचायत भवन कुब्बा के निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है़ ग्रामीणों ने इसकी शिकायत आवेदन देकर उपायुक्त से की है़ आवेदन में कहा गया है कि संवेदक द्वारा भवन निर्माण में कम सीमेंट दिया जा रहा है़ साथ ही प्लास्टर के बाद पानी नहीं देने से प्लास्टर टूट-टूट कर गिर रहा है़ ग्रामीणों ने उपायुक्त से उक्त भवन का निर्माण कार्य सही ढंग से कराने के लिए संवेदक को निर्देश देने की मांग की है़