100 में 50 किसानों को ही मिला केसीसी
सिमरिया. प्रखंड कार्यालय में मंंगलवार को प्रखंड स्तरीय केसीसी ऋण वितरण सह वसूली शिविर लगाया गया. शिविर में बीओआइ शाखा सिमरिया की ओर से 100 में 50 किसानों को केसीसी (25 लाख रुपये) दिया गया. शिविर में बीओआइ बगरा, टुटीलावा व ग्रामीण बैंक शीला शाखा के प्रबंधक नहीं पहुंचे़ इस कारण कई किसानों को शिविर […]
सिमरिया. प्रखंड कार्यालय में मंंगलवार को प्रखंड स्तरीय केसीसी ऋण वितरण सह वसूली शिविर लगाया गया. शिविर में बीओआइ शाखा सिमरिया की ओर से 100 में 50 किसानों को केसीसी (25 लाख रुपये) दिया गया. शिविर में बीओआइ बगरा, टुटीलावा व ग्रामीण बैंक शीला शाखा के प्रबंधक नहीं पहुंचे़ इस कारण कई किसानों को शिविर से बैरंग लौटना पड़ा़ किसानों ने बताया कि ऋण देने के नाम पर हमलोगों को बुला कर सिर्फ परेशान किया जाता है़ सभी बैंकों को अपने-अपने क्षेत्र के 100-100 किसानों को ऋण देने का निर्देश दिया गया था़ कृषि पदाधिकारी सदरुद्दीन खान ने बताया कि शिविर में उपस्थित नहीं होने वाले शाखा प्रबंधकों की शिकायत एलडीएम से की जायेगी़ उन्होंने कहा कि 28 जुलाई को पुन: शिविर लगा कर किसानों के बीच केसीसी ऋण का वितरण किया जायेगा़