उप्रावि गोखना में दावत-ए-इफ्तार का आयोजन
फोटो : हंटरगंज 1 में, इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोग ़ हंटरगंज. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गोखना में सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए. इस मौके पर देश में अमन, चैन व भाईचारगी की दुआ मांगी गयी़ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि […]
फोटो : हंटरगंज 1 में, इफ्तार पार्टी में उपस्थित लोग ़ हंटरगंज. उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय गोखना में सोमवार की शाम दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में विभिन्न समुदाय के लोग शामिल हुए. इस मौके पर देश में अमन, चैन व भाईचारगी की दुआ मांगी गयी़ मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों के अंदर धर्म, जाति व ऊंच-नीच का भेदभाव दूर होता है़ कार्यक्रम का आयोजन गोखना गांव के थमन सिंह की ओर से किया गया था़ मौके पर सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट केके बेहरा, अधिवक्ता नागेंद्र सिंह, मुखिया आनंदी सिंह, मो कमाल हसन, मो मसीर आलम, मो नईम, मो सरफराज आदि थे.