केंद्रीय टीम ने विद्यालयों का निरीक्षण किया

फोटो : गिद्धौर 1 में , जांच करते जांच टीम़ गिद्धौर. सरकारी विद्यालयों में शौचालय व मध्याह्न भोजन योजना की जांच करने केंद्रीय टीम मंगलवार को गिद्धौर पहुंची़ टीम के सदस्यों ने मवि गिद्धौर व कन्या मवि में मध्याह्न भोजन व शौचालय का निरीक्षण किया़ इस क्रम में टीम के सदस्यों ने शिक्षकों को कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:08 PM

फोटो : गिद्धौर 1 में , जांच करते जांच टीम़ गिद्धौर. सरकारी विद्यालयों में शौचालय व मध्याह्न भोजन योजना की जांच करने केंद्रीय टीम मंगलवार को गिद्धौर पहुंची़ टीम के सदस्यों ने मवि गिद्धौर व कन्या मवि में मध्याह्न भोजन व शौचालय का निरीक्षण किया़ इस क्रम में टीम के सदस्यों ने शिक्षकों को कई दिशा-निर्देश दिये. कन्या मवि में साफ-सफाई देख कर टीम के सदस्य काफी प्रभावित दिखे़ विद्यालय के सचिव देवचरण दांगी को और बेहतर करने को कहा.टीम में केंद्रीय सदस्यों के अलावा डीएसइ अलिखेश चौधरी, एडीपीओ अशोक कुमार रजक आदि थे़