profilePicture

50 किसानों को मिला केसीसी

फोटो : शिविर में उपस्थित बीडीओ व अन्य, लावालौंग 1 में़ लावालौंग. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को केसीसी सह ऋण वितरण शिविर लगाया गया. शिविर में 50 किसानों के बीच 12 लाख रुपये के केसीसी का वितरण किया गया़ शिविर में किसानों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना व फसल सुरक्षा बीमा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:08 PM

फोटो : शिविर में उपस्थित बीडीओ व अन्य, लावालौंग 1 में़ लावालौंग. प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को केसीसी सह ऋण वितरण शिविर लगाया गया. शिविर में 50 किसानों के बीच 12 लाख रुपये के केसीसी का वितरण किया गया़ शिविर में किसानों को अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना व फसल सुरक्षा बीमा के बारे में बताया गया. बीडीओ दिनेश सुरीन ने किसानों से बैंक से ऋण लेकर समय पर चुकाने की बात कही, ताकि बैंक से बेहतर संबंध बना रहे़ उपप्रमुख बैजनाथ प्रसाद ने किसानों को केसीसी का सही लाभ उठाने को कहा़ इस मौके पर प्रखंड के कई पदाधिकारी व बीओआइ लावालौंग के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version