रसोइया संघ ने रैली निकाली
फोटो : रैली में शामिल रसोईया, टंडवा 1 में़ टंडवा. रसोइया, संयोजिका, ग्राम शिक्षा व प्रबंधन समिति संघ की ओर से मंगलवार को रैली निकाली गयी़ रैली में शामिल लोग टंडवा बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रवीण राम ने की. सचिव किरन देवी ने कहा कि मानदेय […]
फोटो : रैली में शामिल रसोईया, टंडवा 1 में़ टंडवा. रसोइया, संयोजिका, ग्राम शिक्षा व प्रबंधन समिति संघ की ओर से मंगलवार को रैली निकाली गयी़ रैली में शामिल लोग टंडवा बाजार का भ्रमण करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. यहां धरना दिया गया. अध्यक्षता प्रवीण राम ने की. सचिव किरन देवी ने कहा कि मानदेय वृद्धि व स्थायीकरण समेत अन्य मांगें जब तक पूरी नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रेमनाथ, प्रसाद भुईयां, संदीप तिवारी, मुनिया देवी आदि थे़