निरीक्षण में जविप्र की कई दुकानें बंद मिलीं

लावालौंग. बीडीओ दिनेश सुरीन ने बुधवार को प्रखंड की कई जविप्र दुकानों का निरीक्षण किया़ इस क्रम में कई दुकानें बंद पायी गयी़ बीडीओ ने कहा कि बुधवार को वितरण दिवस है़ इस दिन दुकान खोल कर अनाज का वितरण करना है़ ऐसे में यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान बंद रखता है, तो उसके खिलाफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:09 PM

लावालौंग. बीडीओ दिनेश सुरीन ने बुधवार को प्रखंड की कई जविप्र दुकानों का निरीक्षण किया़ इस क्रम में कई दुकानें बंद पायी गयी़ बीडीओ ने कहा कि बुधवार को वितरण दिवस है़ इस दिन दुकान खोल कर अनाज का वितरण करना है़ ऐसे में यदि कोई दुकानदार अपनी दुकान बंद रखता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ बीडीओ ने लमटा, कटिया, हेडुम, लावालौंग व कोलकोले में कई जविप्र दुकानों की जांच की़ लाभुकों से पूछताछ भी की़ उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट डीसी को सौपेंगे.