22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 स्कूलों के 520 विद्यार्थियों को साइकिल मिली

प्रखंड मुख्यालय हाई स्कूल परिसर में गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी. बीडीओ अभिषेक पांडेय, बीपीओ अजय दास व बीआरपी दानिश अख्तर ने 10 स्कूलों के 520 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया.

प्रतापपुर. प्रखंड मुख्यालय हाई स्कूल परिसर में गुरुवार को विद्यार्थियों के बीच साइकिल बांटी गयी. बीडीओ अभिषेक पांडेय, बीपीओ अजय दास व बीआरपी दानिश अख्तर ने 10 स्कूलों के 520 विद्यार्थियों के बीच साइकिल का वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि विद्यार्थियों को सरकार द्वारा साइकिल उपलब्ध करायी गयी है, ताकि वे समय पर विद्यालय पहुंच सके. उन्होंने विद्यालय व आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने की निर्देश दिया. बीपीओ अजय दास ने बताया कि प्रखंड के जोगियारा, गुरतुरी, नवरत्नपुर, डुमरवार, बामी, महकमपुर, कौरा, बसबुटा व लिप्ता विद्यालय के छात्र-छात्राओं को साइकिल दी गयी है. इस अवसर पर शिक्षक रणविजय सिंह, मंतोष गुप्ता, मंजर हसन, लोकनाथ सिंह, अनूप दास, अजय कुमार सहित कई विद्यार्थी मौजूद थे.

368 विद्यार्थियों को साइकिल मिली

गिद्धौर. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को कल्याण विभाग की ओर से 15 विद्यालयों के 368 विद्यार्थियों के बीच साइकिल वितरण किया गया. इसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी शामिल थे. मौके पर सहायक अध्यापक दीपक कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें