सिमरिया : बगरा रोड स्थित बस स्टैंड में खड़ी शुभम बस लुढ़क कर एक होटल में घुस गयी. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गय़े घायल बन्हे के मो इदरिश, मुसिराबाद के बखेरा शेख व मो तसलीम का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार बस को खड़ा कर चालक नीचे उतरा.
कुछ देर बाद एक बच्चा बस का गेयर बदल दिया. इसके बाद बस लुढ़कने लगी. मौके पर मौजूद एजेंट ने किसी तरत बस में चढ़ कर ब्रेक लगाया. इसके होटल मालिक नइमुद्दीन को काफी नुकसान हुआ़ पुलिस बस को थाने ले गयी. बस पर कई यात्री सवार थ़े.
सीआरपी ने दिया योगदान:
गिद्धौर : मध्य विद्यालय बारीसाखी संकुल में प्रतिनियुक्त सीआरपी शंभु कुमार पांडेय ने मंगलवार को योगदान दिया. इससे पूर्व वह गांगपुर संकुल में कार्यरत थ़े डीएसई गनौरी मिस्त्री के आदेश पर उनकी प्रतिनियुक्ति की गयी.