स्कूलों में 31 तक शौचालय को चालू करायें : डीएसइ
चतरा : झाशिप के सभाकक्ष में बुधवार को डीएसइ अखिलेश चौधरी ने जिले के सभी बीइइओ व जेइ के साथ बैठक की़ विद्यालयों में धीमी गति से शौचालय का निर्माण किये जाने पर बीइइओ व जेइ को फटकार लगायी़ 31 जुलाई तक सभी विद्यालयों में शौचालय को क्रियाशील करने का निर्देश दिया़ इससे पूर्व 16 […]
चतरा : झाशिप के सभाकक्ष में बुधवार को डीएसइ अखिलेश चौधरी ने जिले के सभी बीइइओ व जेइ के साथ बैठक की़ विद्यालयों में धीमी गति से शौचालय का निर्माण किये जाने पर बीइइओ व जेइ को फटकार लगायी़ 31 जुलाई तक सभी विद्यालयों में शौचालय को क्रियाशील करने का निर्देश दिया़
इससे पूर्व 16 जुलाई तक शौचालय का निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया था़ डीएसइ ने पोशाक वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया़ बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय बनाने का निर्देश दिया.वर्ष 2015-16 में विद्यालय से बाहर रह गये बच्चों की सूची उपलब्ध कराने को कहा़ उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय टीम गठित कर शौचालय निर्माण का निरीक्षण किया जायेगा़ मौके पर एडीपीओ अशोक कुमार रजक, केके वर्मा, रमन कुमार सिंह आदि थ़े