कुंदा व लावालौंग के अधिकांश लोगों को मिलेगा खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ
चतरा : कुंदा व लावालौंग प्रखंड के ज्यादा से ज्यादा लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ दिया जायेगा़ इसको लेकर ग्रामसभा कर सूची तैयारी की जा रही है़ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुड़े लाभुकों को अक्तूबर माह से अनाज मिलने लगेगा़ उक्त बातें उपायुक्त अमित कुमार ने कही़
उपायुक्त ने बताया कि उक्त दोनों प्रखंड के अधिकांश लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं़ उन्होंने कहा कि अब तक 93 प्रतिशत लोगों को इस अधिनियम से जोड़ा गया है़ अभी और लोगों को जोड़ा जायेगा. दोनों प्रखंड के संपन्न लोगों का नाम सूची में शामिल नहीं होगा़
डीसी श्री कुमार ने बताया कि बीएलओ को घर-घर जाकर सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है. जून माह तक अनाज का उठाव कर वितरण किया गया है़ कुंदा में अंत्योदय लाभुकों की संख्या 1368 व बीपीएल परिवारों की संख्या 1843 है़ अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों की संख्या 1011 है़
वहीं लावालौंग प्रखंड में अंत्योदय लाभुकों की संख्या 1877, बीपीएल परिवारों की संख्या 2526 व अतिरिक्त बीपीएल लाभुकों की संख्या 2410 है. प्रखंड के अधिकांश लोग महुआ, केंदु पत्ता व डोरही व सरैय बेच कर गुजर-बसर कर रहे हैं.
एक्शन प्लान बनाया गया : डीसी
डीसी ने बताया कि दोनों प्रखंडों के विकास के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है़ कई विभागों द्वारा कार्य प्रारंभ किया जा चुका है़
शिक्षा विभाग को शिक्षकों की रिक्तियां भरने का निर्देश दिया गया है, ताकि जिले के अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र कुंदा व लावालौंग में शिक्षा का स्तर ऊपर उठ सक़े खेतों को सिंचित करने के लिए लघु सिंचाई विभाग से चेकडैम का निर्माण कराया जा रहा है़
पथ निर्माण विभाग को ग्रामीण पथ का निर्माण करने को कहा गया है़ इसके अलावा अन्य सभी विभागों को भी योजनाओं को धरातल पर उतारने को कहा गया है. डीसी ने बताया कि चार दिन पूर्व लावालौंग व कुंदा का भ्रमण कर योजनाओं का निरीक्षण किया़