कमरे से चावल हटाया गया

इटखोरी : प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. डीसी अमित कुमार के निर्देश पर सीओ विनोद प्रजापति ने शुक्रवार को प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया. सीओ ने अपनी उपस्थिति में स्कूल भवन के एक कमरे से एमडीएम (मध्याह्न् भोजन) का चावल खाली कराया तथा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 8:17 AM
इटखोरी : प्रभात खबर में समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. डीसी अमित कुमार के निर्देश पर सीओ विनोद प्रजापति ने शुक्रवार को प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया.
सीओ ने अपनी उपस्थिति में स्कूल भवन के एक कमरे से एमडीएम (मध्याह्न् भोजन) का चावल खाली कराया तथा शेष कमरा में रखे चावल को शाम तक हटाने का निर्देश गोदाम प्रभारी सह शिक्षक राम सुरेश रविदास व अशोक दास को दिया. सीओ ने आदेश का अनुपालन नहीं करने पर दोषियों पर कार्रवाई करने की बात कही. कमरों से चावल खाली होने के बाद सभी बच्चों को कक्ष में बैठाया गया. सीओ ने कहा कि इसके लिए जिम्मेवार सीआरपी के खिलाफ भी डीसी से शिकायत की जायेगी.
उन्होंने गोदाम प्रभारी शिक्षकों को पठन-पाठन पर ध्यान देने को कहा. एमडीएम की चिंता नहीं करने को कहा. डीसी अमित कुमार सीओ से फोन पर विद्यालय के कमरे से चावल निकाले जाने की जानकारी ले रहे थे. ज्ञात हो कि शुक्रवार को प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर छपी थी.

Next Article

Exit mobile version