306 किसानों के बीच 1.29 करोड़ केसीसी वितरित

चतरा : प्रखंड कार्यालय मैदान में मंगलवार को केसीसी ऋण वितरण शिविर लगाया गया. शिविर में 306 लाभुकों के बीच एक करोड़ 29 लाख 35 हजार ऋण का वितरण किया गया़ यूनाइटेड बैंक ने 100 लाभुकों के बीच 35 लाख, पीएनबी ने 14 लाभुकों के बीच सात लाख, इलाहाबाद ने 50 लाभुकों के बीच 20 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 8:14 AM
चतरा : प्रखंड कार्यालय मैदान में मंगलवार को केसीसी ऋण वितरण शिविर लगाया गया. शिविर में 306 लाभुकों के बीच एक करोड़ 29 लाख 35 हजार ऋण का वितरण किया गया़ यूनाइटेड बैंक ने 100 लाभुकों के बीच 35 लाख, पीएनबी ने 14 लाभुकों के बीच सात लाख,
इलाहाबाद ने 50 लाभुकों के बीच 20 लाख, सेंट्रल बैंक ने 10 लाभुकों के बीच पांच लाख, एसबीआइ तपेज ने 20 लाभुकों के बीच 10 लाख, एसबीआइ चतरा बाजार शाखा ने 20 लाभुकों के बीच पांच लाख 15 हजार, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक ने 25 लाभुकों के बीच 13 लाख, यूनियन बैंक ने 21 लाभुकों के बीच 11 लाख 70 हजार, आइडीबीआइ ने 10 लाभुकों के बीच सात लाख, बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 लाभुकों के बीच तीन लाख, एसबीआइ उंटा ने 20 लाभुकों के बीच 10 लाख व कैनर बैंक ने 10 लाभुकों के बीच ढाई लाख केसीसी ऋण का वितरण किया़ इस मौके पर बैंक प्रबंधकों ने किसानों से समय पर ऋण चुकाने की अपील की. मौके पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार के अलावा कई बैंक प्रबंधक, जनसेवक उपस्थित थ़े
18.30 लाख केसीसी का वितरण : हंटरगंज़ खूंटीकेवाल खुर्द पंचायत सचिवालय में मंगलवार को केसीसी वितरण सह ऋण वसूली शिविर लगाया गया. अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी महादेव उरांव ने की व संचालन अभिजीत घोष ने किया़
शिविर में किसानों के बीच हंटरगंज बीओआइ की ओर से नौ लाख 20 हजार व जोरी बीओआइ की ओर से नौ लाख 10 हजार रुपये का वितरण किया गया. मौके पर जोरी शाखा प्रबंधक विकास कुमार कुमार, हंटगरंज गोसाइडीह के अधिकारी विशाल कुमार, विवेक कुमार, कृषक मित्र, जनसेवक व ग्रामीण मौजूद थ़े

Next Article

Exit mobile version