भाकपा माओवादी के सबजोनल कमांडर मेघनाथ ने किया आत्मसमर्पण

चतरा : भाकपा माओवादी का हार्डकोर सबजोनल कमांडर मेघनाथ जी उर्फ़ शंकर पासवान उर्फ़ शम्भू जी ने डीआईजी उपेन्द्र कुमार , डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेन्द्र झा के समक्ष आत्मसमर्पण किया . बिहार – झारखण्ड के कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके मेघनाथ की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. सबजोनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 1:26 PM

चतरा : भाकपा माओवादी का हार्डकोर सबजोनल कमांडर मेघनाथ जी उर्फ़ शंकर पासवान उर्फ़ शम्भू जी ने डीआईजी उपेन्द्र कुमार , डीसी अमित कुमार व एसपी सुरेन्द्र झा के समक्ष आत्मसमर्पण किया . बिहार – झारखण्ड के कई जिलों में आतंक का पर्याय बन चुके मेघनाथ की लंबे समय से पुलिस को तलाश थी.

सबजोनल कमांडर मेघनाथचतरा के चर्चित संघरी घाटी घटना समेत कई मामलों का आरोपीहै. वर्ष 2002 में पुलिस पार्टी पर हमला बोल 9 पुलिसकर्मियों को मौत के घाट उतारा था. उसे समर्पणनीतिका लाभ दिया गया है .नीतिके तहत परिजनों को दिया गया 50 हजार रुपया दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version