मां का दूध अमृत के समान

सिमरिया : मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान है़ जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चों को मां का दूध पिलायें. इससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं उक्त बातें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस ने कही़ वे मंगलवार को सिमरिया में विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 5, 2015 6:24 AM
सिमरिया : मां का दूध बच्चों के लिए अमृत के समान है़ जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चों को मां का दूध पिलायें. इससे बच्चे स्वस्थ रहते हैं उक्त बातें जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बंधु फर्नाडीस ने कही़ वे मंगलवार को सिमरिया में विश्व स्तनपान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
डीएसडब्ल्यूओ श्री बंधु ने कहा कि बाल विकास परियोजना कार्यक्रम देश में 1975 में शुरू हुआ था़ पिछले 15 वर्ष से विश्व स्तनपान दिवस मनाया जा रहा है़ उन्होंने सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्तनपान के प्रति जागरूक करने को कहा. सेविकाओं को घर-घर जाकर इससे संबंधित जानकारी लोगों को देने को कहा. श्री फर्नाडीस ने मां व बच्चों को पौष्टिक आहार देने से दोनों स्वस्थ्य रहते हैं़ प्रमुख रोहनी देवी ने स्तनपान के प्रति महिलाओं को जागरूक होने को कहा. बीडीओ ने लीना प्रिया ने कहा कि आज भी गांवों में बच्चों को दूध पिलाने को लेकर कई भ्रांतियां फैली है. महिलाओं को जागरूक कर इसे दूर करना होगा.
उन्होंने सेविकाओं को अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने को कहा़ सीडीपीओ शिप्रा सिन्हा नेकहा कि गर्भवती व धात्री महिलाओं को पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहए. कार्यक्रम में सिमरिया व लावालौंग की 200 सेविकाओं ने भाग लिया़
हंटरगंज. बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया़ इस मौके पर सीडीपीओ सावित्री देवी ने स्तनपान से संबंधित जानकारी सेविकाओं को दी़ उन्होंने कहा कि मां का दूध देने से बच्चा स्वस्थ रहता है. बच्चों में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती है.
सेविकाएं घर-घर जाकर स्तनपान के प्रति महिलाओं को जागरूक करेंगी. इस मौके पर पांच बच्चों को अन्न परासन कराया गया. गर्भवती महिलाओं को फल देकर गोद भराई करायी गयी़ मौके पर चिकित्सा प्रभारी वेद प्रकाश, पर्यवेक्षिका चंदवती नायक, आरती कुमारी समेत दर्जनों सेविका उपस्थित थी़
प्रतापपुर. बाल विकास परियोजना कार्यालय में मंगलवार को विश्व स्तनपान दिवस मनाया गया़ इस मौके पर सीडीपीओ सुषमा कुमारी ने स्तनपान से संबंधित कई जानकारी सेविकाओं को दी. सुदूरवर्ती क्षेत्रों में इससे संबंधित प्रचार-प्रसार करने को कहा़ बच्चों को मां का दूध पिलाने के प्रति ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने की बात कही़ इस मौके पर प्रखंड की सभी सेविका व सहायिका मौजूद थी़

Next Article

Exit mobile version