चतरा : सदर अस्पताल में शव वाहन नहीं रहने से मृतकों के परिजनों को काफी परेशानी होती है. प्राइवेट वाहन से शव ले जाना पड़ता है़ सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को होती है़ बुधवार को पत्थलगड्डा से आये दो शवों को फॉरेंसिक जांच के लिए रिम्स रेफर किया गया था, लेकिन शव वाहन नहीं होने के कारण परिजनों को घंटोें वाहन का इंतजार करना पड़ा. अंत में पत्थलगड्डा पुलिस की ओर से वाहन उपलब्ध कराया गया़
अस्पताल में शव वाहन नहीं : सीएस : सीएस डॉ एसपी सिंह ने बताया कि अस्पताल में शव वाहन नहीं है़ पत्थलगड्डा से लाया गया दोनों शव सड़ चुका था़ दुर्गंध आ रही थी़ ऐसे में एंबुलेंस से रांची ले जाना संभव नहीं था़ अस्पताल में शव वाहन उपलब्ध कराने के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है़
क्या कहते हैं एसपी : एसपी एसके झा ने बताया कि पुलिस वाहन से शव को अस्पताल तक लाया जाता है. इसके बाद बाहर ले जाने की जिम्मेवारी अस्पताल प्रबंधन की है़ अस्पताल की ओर से वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाना चिंता का विषय है़
जांप कर कार्रवाई की जायेगी : डीसी : डीसी अमित कुमार ने कहा कि शवों को बाहर ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश सीएस को दिया गया था़ सीएस द्वारा किन कारणों से वाहन उपलब्ध नहीं कराया गया, इसकी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई की जायेगी़