जमीन पर ही पढ़ती और सोती हैं छात्राएं

सिमरिया : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं बेंच-डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं. वहीं बेड के अभाव में छात्राओं को जमीन पर सोना पड़ता है. लाइट की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण पढ़ाई करने में दिक्कत होती है. उक्त विद्यालय में 320 छात्राएं अध्ययनरत हैं. विद्यालय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 6:55 AM
सिमरिया : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं बेंच-डेस्क के अभाव में जमीन पर बैठ कर पढ़ाई करने को विवश हैं. वहीं बेड के अभाव में छात्राओं को जमीन पर सोना पड़ता है. लाइट की भी व्यवस्था नहीं है. इस कारण पढ़ाई करने में दिक्कत होती है. उक्त विद्यालय में 320 छात्राएं अध्ययनरत हैं. विद्यालय में कक्षा छह से 12वीं तक की पढ़ाई होती है़
क्या कहती हैं छात्राएं
कक्षा नौ की छात्रा रिंकू कुमारी व अंजलि कुमारी ने कहा कि विद्यालय में बेंच-डेस्क नहीं रहने के कारण जमीन पर बैठ कर पढ़ना पड़ता है़ इस कारण पढ़ाई करने में दिक्कत होती है़ वहीं बेड के अभाव में जमीन पर ही सोना पड़ता है़ दशवीं की छात्रा लक्ष्मी पांडेय ने बताया कि विद्यालय में बिजली भी नहीं है़ इस कारण पढ़ाई करने में दिक्कत होती है.