महंगाई रोकने में सरकार विफल
चतरा : किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाकपा किसान सभा ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ जिला मंत्री बनवारी साव ने कहा कि किसानों को हक के लिए आगे आना होगा़ जिले में सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है़ किसान सिर्फ वर्षा पर आधारित फसल उगा […]
चतरा : किसानों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को भाकपा किसान सभा ने समाहरणालय के समक्ष धरना दिया़ जिला मंत्री बनवारी साव ने कहा कि किसानों को हक के लिए आगे आना होगा़ जिले में सिंचाई के साधन नहीं होने के कारण किसानों को नुकसान हो रहा है़ किसान सिर्फ वर्षा पर आधारित फसल उगा पाते हैं.
किसान सभा के राज्य सदस्य देवनंदन साहू ने कहा कि छोटे-छोटे तालाब व पोखर बनाये जाने से किसानों की समस्या हल नहीं होगी़ केंद्र व राज्य सरकार महंगाई रोकने में विफल साबित हो रही है़ किसानों को समय पर खाद-बीज नहीं मिल रहा है़ कार्यक्रम को गयानाथ पांडेय, शिवदयाल साहू, दशरथ ठाकुर, रामलखन दांगी आदि ने संबोधित किया़ किसान दिवस के मौके पर यह कार्यक्रम हुआ.धरना के उपरांत प्रधानमंत्री के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया. मौके पर चिंतामन साव, विष्णुदेव साव, दिनेश्वर दांगी, टेकलाल यादव, मोहन पासवान, मुनेश्वर प्रजापति, सफीक मियां, सावित्री देवी, शकुंतला देवी, फगुनी देवी, नेमिया देवी आदि थे.
क्या हैं मांगें
60 वर्ष के किसानों को तीन हजार मासिक पेंशन देने, खाद-बीज के मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, 2012-13 के फसल बीमा का भुगतान करने, जिले के सभी सहकारिता पैक्स को गोदाम व कार्यालय उपलब्ध कराने, सिंचाई के लिए पुराना आहर-तालाब काे गहरा करने व जिले में कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कराने की मांग सरकार से की गयी है