हर पल का सदुपयोग करें विद्यार्थी
कार्यक्रम : नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, एसपी ने कहा चतरा : सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से बुधवार को नगर भवन में सेमिनार सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में जिले के मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया़ मुख्य अतिथि एसपी सुरेंद्र […]
कार्यक्रम : नगर भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन, एसपी ने कहा
चतरा : सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से बुधवार को नगर भवन में सेमिनार सह प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में जिले के मैट्रिक व इंटर के प्रतिभावान 40 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया़ मुख्य अतिथि एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने छात्रों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया़ श्री झा ने कहा कि कर्मशील व यशस्वी बनें. जिंदगी के हर पल को सदुपयोग करें.
श्री झा ने कहा कि झारखंड में चतरा का नाम पहले उग्रवाद के रूप में जाना जाता था, लेकिन अब राज्य में जिले को शिक्षा के क्षेत्र में पहचान मिली है़ श्री झा ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के कई टिप्स भी दिये़
उन्होंने कहा कि शिक्षा ऐसी पूंजी है, जिसे कोई छीन व चुरा नहीं सकता है़ जिप अध्यक्ष ममता देवी ने कहा कि राज्य में चतरा जिला को सम्मानित किया जाना सौभाग्य की बात है़ उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही क्षेत्र का विकास संभव है़
चतरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आलम ने बच्चों से कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करें, सफलता जरूर मिलेगी़ कार्यक्रम को जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, प्रशिक्षु आइएएस शशि रंजन, एसडीओ नंदकिशोर लाल व चतरा कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसके पांडे ने भी संबोधित किया़ संचालन डीपीआरओ राहुल कुमार भारती ने की़ कार्यक्रम को सफल बनाने में सूचना व जनसंपर्क विभाग के सहायक द्वारिका प्रसाद, सियाराम सिंह आदि ने अहम भूमिका निभायी़