चतरा: धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित मांस मिलने से भड़के लोग
प्रतापुर : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमागंज गांव स्थित एक धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित मांस मिलने से स्थानीय लोग भड़क उठे. विरोध में सड़क पर कई संगठन उतर गये. नाराज लोगों ने प्रतापपुर-हुमागंज व प्रतापपुर -चकरा मुख्यपथ जाम. इस बीच मौक पर पुलिस पहुंच गयी है. एसडीओ नंदकिशोर लाल व एसडीपीओ ज्ञानरंजन […]
प्रतापुर : चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के हुमागंज गांव स्थित एक धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित मांस मिलने से स्थानीय लोग भड़क उठे. विरोध में सड़क पर कई संगठन उतर गये.
नाराज लोगों ने प्रतापपुर-हुमागंज व प्रतापपुर -चकरा मुख्यपथ जाम. इस बीच मौक पर पुलिस पहुंच गयी है. एसडीओ नंदकिशोर लाल व एसडीपीओ ज्ञानरंजन समेत कई पुलिस अधिकारी कैम्प कर रहे हैंं.
गौरतलब है कि शनिवार को रांची में भी एक धार्मिक स्थल के पास से प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद तनाव फैल गया जिसके कारण दिनभर राजधानी रांची अशांत रही. बढ़ते तनाव को देखकर सीएम रघुवर दास ने खुद सड़क पर उतरकर लोगों से शांति की अपील की. इस बीच राजधानी में फैले तनाव के मद्देनजर आज होने वाली एसएससी उत्पाद अवर निरीक्षक की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.