आठवीं की छात्रा ने चाकू से मार डाला

टंडवा (चतरा) : कटाही जंगल में आठवीं कक्षा की छात्रा ने छेड़छाड़ करने पर सराढु हेचाबलिया निवासी सुकन घांसी (65) की चाकू से वार कर मार डाला. घटनास्थल से चाकू व दुपट्टा मिलने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर 15 साल की छात्रा से पूछताछ की. उसने पुलिस काे बताया कि छेड़छाड़ करने पर उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2015 9:22 AM

टंडवा (चतरा) : कटाही जंगल में आठवीं कक्षा की छात्रा ने छेड़छाड़ करने पर सराढु हेचाबलिया निवासी सुकन घांसी (65) की चाकू से वार कर मार डाला. घटनास्थल से चाकू व दुपट्टा मिलने पर पुलिस ने हिरासत में लेकर 15 साल की छात्रा से पूछताछ की. उसने पुलिस काे बताया कि छेड़छाड़ करने पर उसने सुकन पर चाकू से वार किया.

हालांकि, सुकन के पुत्र का कहना है कि अकेली लड़की द्वारा घटना काे अंजाम देना संभव नहीं है़ उसके साथ और कोई रहा हाेगा, जिसका नाम छात्रा नहीं बता रही है़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़

घटना मंगलवार की है. सुकन घांसी गाय चराने जंगल गया था़

शाम में नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चला़ बुधवार को एक चारवाहे ने उसका शव कटाही जंगल में देखा़

शव के पास दुपट्टा व चाकू पड़ा था़ सूचना पर अवर निरीक्षक पिटर किंडो व महादेव भगत घटनास्थल पर पहुंचे़ ग्रामीणों द्वारा दुपट्टे की पहचान करने पर पुलिस ने गांव की ही छात्रा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उसने पुलिस के समक्ष छेड़छाड़ करने पर सुकन की हत्या करने की बात स्वीकारी है.

Next Article

Exit mobile version