इटखोरी व मयूरहंड के 70 स्कूलों में एमडीएम बंद
चावल व राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है इटखोरी. प्रखंड में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के लगभग 70 स्कूलों में 15 दिन से एमडीएम बंद है. कई माह से चावल का आवंटन नहीं होने व राशि के कारण एमडीएम बंद है़ एमडीएम बंद […]
चावल व राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद है
इटखोरी. प्रखंड में मध्याह्न भोजन (एमडीएम) योजना दम तोड़ती नजर आ रही है. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड के लगभग 70 स्कूलों में 15 दिन से एमडीएम बंद है. कई माह से चावल का आवंटन नहीं होने व राशि के कारण एमडीएम बंद है़ एमडीएम बंद रहने से स्कूलों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम हो रही है. जो बच्चे स्कूल जाते हैं, उन्हें दिन भर भूखे रह कर पढ़ना पड़ता है.
निर्धारित समय सीमा पर चावल का उठाव नहीं होने के कारण एमडीएम का संचालन नियमित रूप से नहीं होता है. प्रत्येक तीन माह बाद एमडीएम बंद हो जाता
क्या कहते हैं बीइइअो : बीइइअो शिव शंकर अकेला ने कहा कि चावल के अभाव में एमडीएम बंद है. कब तक चावल उपलब्ध होगा, यह कहना मुश्किल है. आवंडन का पत्र आया है.