चतरा : सदर अस्पताल में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष अभियान का उदघाटन चतरा प्रमुख निशा कुमारी ने किया़ इस मौके पर कई बच्चों का टीकाकरण किया गया़ सीएस डॉ एसपी सिंह ने कहा कि मिशन इंद्रधनुष 0-2 वर्ष के बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण है़ इससे 10 जानलेवा बीमारी से बचाव होगा़
डॉ सिंह ने कहा कि जिन बच्चों का बुनियादी टीकाकरण नहीं हुआ है, वैसे बच्चों का इस अभियान के तहत विशेष कर टीकाकरण किया जायेगा़ यह अभियान चार माह तक चलेगा़ उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया़ इससे पूर्व शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी़ रैली में शामिल सहियाओं ने पूरे नगर का भ्रमण कर लोगों को अभियान के प्रति जागरूक किया़ मौके पर डीएस डॉ धान हेंब्रम, डॉ पंकज कुमार,डॉ एसएन सिंह, डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, संतोष कुमार, डीपीसी रंजीत कुमार सिंह, अजय कुमार, दिलेर खान आदि थे़
इन बीमारियों से होगा बचाव : इस टीका से गलघोटू, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, टीबी, खसरा, हेपेटाइटिस बी, न्यूमोनिया, जापानी इंसेफलाइटिस व मेनिनजाइटिस से बचाव होगा.