एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आज
चतरा : आठ अक्तूबर (गुरुवार) को शहीद विनय भारती पार्क में शहादत दिवस मनाया जायेगा़ इसको लेकर बुधवार को एसपी एसके झा ने पार्क का निरीक्षण किया़ कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये़ शहीद एसडीपीओ विनय भारती, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा जेडी अमर समेत जवानों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. वहीं विनय भारती पार्क संचालन […]
चतरा : आठ अक्तूबर (गुरुवार) को शहीद विनय भारती पार्क में शहादत दिवस मनाया जायेगा़ इसको लेकर बुधवार को एसपी एसके झा ने पार्क का निरीक्षण किया़ कार्यक्रम को लेकर उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिये़
शहीद एसडीपीओ विनय भारती, सीआरपीएफ के सहायक समादेष्टा जेडी अमर समेत जवानों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. वहीं विनय भारती पार्क संचालन समिति की ओर से एक शाम शहीदों के नाम जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़
इस मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस पदाधिकारी, चिकित्सक, समाजसेवी व बुद्धिजीवियों को सम्मानित किया जायेगा़ कार्यक्रम में डीसी अमित कुमार, एसपी एसके झा, सीआरपीएफ कमांडेंट के अलावा चतरा व सिमरिया के विधायक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे.