झालसा ने डालसा से मांगी रिपोर्ट

चतरा : सजना गांव निवासी राहुल कुमार के बेड़ियों में जकड़े होने से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्राकाशित होने के बाद झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने मामले में संज्ञान लिया़ इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव से राहुल से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है़ बुधवार को डालसा के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 8, 2015 1:00 AM
चतरा : सजना गांव निवासी राहुल कुमार के बेड़ियों में जकड़े होने से संबंधित खबर प्रभात खबर में प्राकाशित होने के बाद झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने मामले में संज्ञान लिया़ इस संबंध में जिला विधिक सेवा प्राधिकार (डालसा) के सचिव से राहुल से संबंधित रिपोर्ट मांगी गयी है़
बुधवार को डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने सजना गांव पहुंच कर राहुल के परिजनों से मुलाकात की और राहुल के बारे में पूरी जानकारी ली़ सचिव ने कहा कि राहुल की हर संभव मदद की जायेगी़ समुचित इलाज कराया जायेगा, ताकि वह पूरी तरह ठीक होकर आम जिंदगी जी सके़ उन्होंने कहा कि गरीबी व जागरूकता के अभाव में राहुल का बचपन बेड़ियों में जकड़ा है़
उन्होंने कहा कि डालसा द्वारा गांव-गांव में कानूनी जागरूकता शिविर लगा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है़ इसके बावजूद लोग इसकी सूचना नहीं दे रहे हैं.उन्होंने कहा राहुल जैसे बच्चों की पहचान डालसा की ओर की जायेगी और उसका समुचित इलाज कराया जायेगा़ मालूम हो कि छह अक्तूबर को प्रभात खबर में इससे संबंधित खबर प्रकाशित हुई थी़

Next Article

Exit mobile version