इटखोरी : प्रखंड के करनी में सामुदायिक भवन का निर्माण चार साल में भी पूरा नहीं हुआ. अभी प्लास्टर व फर्श का काम बाकी है. उक्त भवन का निर्माण कार्य वर्ष 2009-10 में प्रारंभ हुआ था.
इसका निर्माण तत्कालीन विधायक रामचंद्र राम की अनुशंसा पर विधायक कोष से कराया जा रहा था. इसकी प्राक्कलित राशि 6.75 लाख रुपये है. अभिकर्ता लोकेश कुमार दांगी हैं.
सामुदायिक भवन का निर्माण प्रस्तावित उच्च विद्यालय के लिए किया गया था. कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण बच्चों को मिट्टी व बालू की फर्श पर बैठना पड़ता है. योजना के अभिकर्ता लोकेश कुमार दांगी ने कहा कि प्रशासनिक अड़चन के कारण काम बंद है.