8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

18 वर्ष से ट्राइसम भवन में चल रहा है प्रखंड कार्यालय

– गंगा प्रसाद – गिद्धौर : गिद्धौर को प्रखंड बने 18 वर्ष बीत गये, लेकिन अभी तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय को अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. 20 वर्ष पूर्व बने ट्राइसम भवन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय चल रहा है. यहां जगह कम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. […]

– गंगा प्रसाद –

गिद्धौर : गिद्धौर को प्रखंड बने 18 वर्ष बीत गये, लेकिन अभी तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय को अपना भवन नसीब नहीं हुआ है. 20 वर्ष पूर्व बने ट्राइसम भवन में प्रखंड सह अंचल कार्यालय चल रहा है. यहां जगह कम होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों के बैठने के लिए भी पर्याप्त जगह नहीं है. वहीं भवन का अधिकांश भाग खंडहर में तब्दील हो गया है.

वहीं इसी परिसर में लाखों रुपये की लागत से बनाये गये कई भवन बेकार पड़े हैं. 16 लाख की लागत से बना सीओ आवास, पांच लाख की लागत से बना कृषि तकनीकी भवन गोदाम उपयोगिता विहीन है. चार माह पूर्व प्रखंड कार्यालय बनाने के लिए भवन प्रमंडल द्वारा टेंडर निकाला गया था. भवन का निर्माण राम सागर तालाब के किनारे होना है.

मगर निर्माण स्थल पर जल जमाव होने के कारण भवन निर्माण में विलंब हो रहा है. ग्रामीण रामानंद दांगी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय में बैठने की जगह नहीं है. खड़ेखड़े काम कराना पड़ता है. विनय ठाकुर ने कहा कि गिद्धौर के साथ पत्थलगड्डा प्रखंड भी बना था. पत्थलगड्डा में प्रखंड कार्यालय अपने भवन में चल रहा है. वहीं सुबोध चौबे ने बताया कि कभी भी ट्राइसम भवन ढह सकता है.

भू दाताओं की जमीन पर प्रखंड कार्यालय नहीं बना

गिद्धौर के भू दाताओं ने प्रखंड कार्यालय बनाने के लिए एक एकड़ जमीन दी थी, लेकिन उक्त जमीन पर सीओ आवास अन्य भवन बनाया गया, प्रखंड कार्यालय नहीं बनाया गया. इससे भू दाताओं में मायूसी है. भू दाताओं ने कहा कि जमीन देने का उद्देश्य पूरा नहीं हुआ़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें