जिले में चार चरण में होगा पंचायत चुनाव

चतरा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरण में कराया जायेगा़ प्रथम चरण में 22 नवंबर को मयूरहंड, इटखोरी, पत्थलगड्डा व गिद्धौर, दूसरे चरण में 28 नवंबर को टंडवा व सिमरिया, तीसरे चरण में पांच दिसंबर को प्रतापपुर, चतरा व कान्हाचट्टी तथा चौथे चरण का चुनाव 12 दिसंबर को हंटरगंज, कुंदा व लावालौंग प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2015 7:00 PM

चतरा : जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव चार चरण में कराया जायेगा़ प्रथम चरण में 22 नवंबर को मयूरहंड, इटखोरी, पत्थलगड्डा व गिद्धौर, दूसरे चरण में 28 नवंबर को टंडवा व सिमरिया, तीसरे चरण में पांच दिसंबर को प्रतापपुर, चतरा व कान्हाचट्टी तथा चौथे चरण का चुनाव 12 दिसंबर को हंटरगंज, कुंदा व लावालौंग प्रखंड में कराया जायेगा़

यह जानकारी बुधवार को डीसी अमित कुमार ने प्रेसवार्ता में दी़ श्री कुमार ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से तीन बजे तक चलेगा़ मतगणना 19 दिसंबर को होगी. उपायुक्त ने बताया कि आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए कोषांग का गठन किया जायेगा़ आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि जो राजनीतिक दल स्पष्ट रूप से प्रत्याशी का समर्थन करेंगे,उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा़ मतदाताओं से लालच व जबरन मतदान कराने वालों पर नजर रखी जायेगी़ शत प्रतिशत मतदान के लिए जिला प्रशासन की ओर से अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा़