नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की हुई पूजा हुई

चतरा़ : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा हुई़ मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा की़ पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है़ पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह में करीब आधा किलोमीटर तक डेकोरेशन किया गया है़ पंडालों को सजाने में कारीगर दिन-रात लगे हैं.... शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2015 8:01 PM

चतरा़ : शारदीय नवरात्र के तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा हुई़ मंदिरों व पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से पूजा की़ पंडालों को आकर्षक रूप दिया जा रहा है़ पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह में करीब आधा किलोमीटर तक डेकोरेशन किया गया है़ पंडालों को सजाने में कारीगर दिन-रात लगे हैं.

शहर के कई स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है़ वहीं काली मंदिर, हंटरगंज के कौलेश्वरी मंदिर, इटखोरी के मां भद्रकाली मंदिर, सिमरिया के भवानी मठ व चाडरम मंदिरों में पूजा को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.