पांच वर्ष में भी नहीं बना जांगी पंचायत सचिवालय
सिमरिया : जांगी पंचायत सचिवालय का निर्माण पांच साल में भी पूरा नहीं हुआ. संवेदक की लापरवाही के कारण भवन का निर्माण अधूरा है. पंचायत सचिवालय का ऑनलाइन शिलान्यास तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने चतरा विकास भवन से किया था. भवन का निर्माण 22 लाख 85 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा […]
सिमरिया : जांगी पंचायत सचिवालय का निर्माण पांच साल में भी पूरा नहीं हुआ. संवेदक की लापरवाही के कारण भवन का निर्माण अधूरा है. पंचायत सचिवालय का ऑनलाइन शिलान्यास तत्कालीन उप मुख्यमंत्री सुदेश महतो ने चतरा विकास भवन से किया था.
भवन का निर्माण 22 लाख 85 हजार रुपये की लागत से किया जा रहा है. निर्माण कार्य इइ गणोश कुमार के द्वारा कराया जा रहा है. अभी तक सचिवालय का निर्माण नहीं होने से मुखिया, पंसस और वार्ड सदस्य नाराज हैं.
ग्रामीणों की समस्या को मुखिया जहां–तहां बैठ कर निबटा रहे हैं. मुखिया व ग्रामीणों ने उपायुक्त से सचिवालय का निर्माण जल्द पूरा करने व संवेदक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.