जेपीसी-टीपीसी में मुठभेड़, 50 राउंड गोली चली

सिमरिया : नावाटांड़ में शुक्रवार की सुबह टीपीसी व जेपीसी के बीच मुठभेड़ हुई़ दोनों ओर से 50 राउंड गोली चली़ मुठभेड़ में जेपीसी के नाग ने टीपीसी के एक उग्रवादी को गोली लगने की बात कही़ वहीं टीपीसी के रणविजय ने इस बात से इनकार किया है. मुठभेड़ की पुष्टि शिला पिकेट प्रभारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 16, 2015 7:38 PM

सिमरिया : नावाटांड़ में शुक्रवार की सुबह टीपीसी व जेपीसी के बीच मुठभेड़ हुई़ दोनों ओर से 50 राउंड गोली चली़ मुठभेड़ में जेपीसी के नाग ने टीपीसी के एक उग्रवादी को गोली लगने की बात कही़ वहीं टीपीसी के रणविजय ने इस बात से इनकार किया है. मुठभेड़ की पुष्टि शिला पिकेट प्रभारी ने भी की है़

गोली चलने की आवाज नावाटांड़ के अलावा शिला, इचाक, बिरहु आदि गांव के लोगों ने भी सुनी़ं दोनों संगठनों के बीच वर्चस्व को लेकर खूनी टकराव की आशंका बनी हुई है़ आये दिन दोनों संगठन आमने-सामने हो रहे है़ं इससे क्षेत्र के लोगों में दहशत है़ पुलिस के पहुंचने की सूचना पर दोनों संगठन के उग्रवादी जंगल की ओर भाग गये़

Next Article

Exit mobile version