बैंक से 2.64 लाख की लूट
इटखोरी (चतरा) : झारखंड ग्रामीण बैंक पीतिज में शनिवार को दिनदहाड़े 2,64,280 रुपये की लूट हुई. घटना दिन के 10.55 बजे की है. बाइक सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया़ घटना के समय बैंक में लगभग 10 ग्राहक थे. तीन लुटेराें ने दिया घटना काे अंजाम : बैंक शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन […]
इटखोरी (चतरा) : झारखंड ग्रामीण बैंक पीतिज में शनिवार को दिनदहाड़े 2,64,280 रुपये की लूट हुई. घटना दिन के 10.55 बजे की है. बाइक सवार तीन लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया़ घटना के समय बैंक में लगभग 10 ग्राहक थे.
तीन लुटेराें ने दिया घटना काे अंजाम : बैंक शाखा के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि लुटेरों की संख्या तीन थी. दो लुटेरे बैंक में घुसे, एक बाहर था. बदमाशों ने पहले ग्राहकों को कब्जे में ले लिया. फिर शाखा प्रबंधक से कैश रूम की चाबी मांगी. विराेध करने पर थप्पड़ मारा. उसके बाद कैश रूम व कैश काउंटर से राशि लूट कर अपराधी फरार हो गये. अपराधियाें की उम्र 25-30 वर्ष बतायी जाती है.
हेलमेट लेने दाेबारा आये : राशि लूट कर निकल चुके लुटेरों का हेलमेट बैंक में ही छूट गया था. हेलमेट लेने वे लाेग दोबारा बैंक में आये़