सबस्टेशन बनने के बाद भी बिजली समस्या जस की तस

टंडवा : मिश्रौल पावर सबस्टेशन हाथी का दांत साबित हो रहा है़ पर्व-त्योहार में भी सबस्टेशन बनने के बाद यहां के लोगों को बिजली की समस्या समाप्त नहीं हो रही है़ बड़कागांव व केरेडारी में ब्रेकर होने की वजह से मिश्रौल सबस्टेशन में प्रतिदिन औसतन चार से पांच घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही है़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2015 6:10 PM

टंडवा : मिश्रौल पावर सबस्टेशन हाथी का दांत साबित हो रहा है़ पर्व-त्योहार में भी सबस्टेशन बनने के बाद यहां के लोगों को बिजली की समस्या समाप्त नहीं हो रही है़ बड़कागांव व केरेडारी में ब्रेकर होने की वजह से मिश्रौल सबस्टेशन में प्रतिदिन औसतन चार से पांच घंटा बिजली आपूर्ति की जा रही है़ बताया गया कि बड़कागांव व केरेडारी मे ऑपरेटरों द्वारा विद्युत आपूर्ति की जाती है़

इससे पूर्व केरेडारी सबस्टेशन से टंडवा प्रखंड को बिजली आपूर्ति की जाती थी़ तब भी चार-पांच घंटा ही बिजली मिलती थी़ एक माह पूर्व जब मिश्रौल सबस्टेशन का उदघाटन हुआ, तो बिजली व्यवस्था में सुधार को लेकर टंडवा के लोगों में एक उम्मीद जगी थी़ सबस्टेशन में पिछले दस दिनों में मात्र 50 घंटे बिजली आपूर्ति की गयी है़ लाइन में गड़बड़ी होने की वजह से लाइनमैन द्वारा बिजली बनाने को लेकर सर्ट डाउन ले लिया जाता है़

Next Article

Exit mobile version