दूसरे व्यक्ति के इंदिरा आवास की राशि निकाली
कुंदा : दूसरे व्यक्ति के इंदिरा आवास की राशि फर्जी तरीके से निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड की मरगड्डा पंचायत के बघौता गांव का है. अवधेश कुमार (पिता राजेश्वर यादव) ने कुलाश यादव (बघौता) बन कर 26 हजार की राशि की निकासी बैंक से कर ली. इसकी जानकारी जब कुलाश […]
कुंदा : दूसरे व्यक्ति के इंदिरा आवास की राशि फर्जी तरीके से निकासी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला प्रखंड की मरगड्डा पंचायत के बघौता गांव का है. अवधेश कुमार (पिता राजेश्वर यादव) ने कुलाश यादव (बघौता) बन कर 26 हजार की राशि की निकासी बैंक से कर ली.
इसकी जानकारी जब कुलाश यादव को हुई, तो इसकी सूचना उन्होंने बीडीओ को दी. बीडीओ ने मामले की जांच करायी. जांच में कुलाश का आरोप सही पाया गया. बीडीओ जहुर आलम ने अवधेश के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया. बीडीओ ने बताया कि कुलाश यादव के नाम पर इंदिरा आवास था.
अवधेश यादव ने कुलाश यादव बन फर्जी आवासीय प्रमाण पत्र बना कर बैंक में खाता खोलाया. खाता में अपना फोटो लगाया. इसके बाद बैंक से पहली किस्त की राशि 26 हजार रुपये की निकासी की.