गाड़ीलौंग में शिफ्ट होगा प्रखंड व कॉलेज भवन
टंडवा : टंडवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय व वनांचल महाविद्यालय को अब नये जगह पर शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए गाड़ीलौंग में जमीन का चयन कर लिया गया. बीडीओ सह सीओ रश्मि लकड़ा ने खुद स्थल निरीक्षण कर अपनी सहमति जतायी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल […]
टंडवा : टंडवा प्रखंड सह अंचल कार्यालय व वनांचल महाविद्यालय को अब नये जगह पर शिफ्ट किया जायेगा. इसके लिए गाड़ीलौंग में जमीन का चयन कर लिया गया. बीडीओ सह सीओ रश्मि लकड़ा ने खुद स्थल निरीक्षण कर अपनी सहमति जतायी है.
गौरतलब है कि एनटीपीसी के अधिग्रहीत क्षेत्र में आने के कारण ब्लॉक भवन व कॉलेज का विस्थापन किया जाना था. एनटीपीसी ने हरदिया पोखर के पास अपना अधिग्रहीत भू भाग को ब्लॉक व कॉलेज को दिया है. बीडीओ ने 23 एकड़ भू उपलब्ध कराने को कहा.
त्रिपक्षीय वार्ता की मांग
दूसरी तरफ त्रिपक्षीय वार्ता नहीं होने से एनटीपीसी के भुगतान का काम लटका हुआ है. डीसी, एनटीपीसी प्रबंधन व ग्रामीणों के बीच त्रिपक्षीय वार्ता की मांग भू रैयत कर रहे हैं. अनुश्रवण समिति सदस्य तिलेश्वर साव ने उपायुक्त से जल्द ही त्रिपक्षीय वार्ता कराने की मांग की है.
तैलिक समाज की बैठक कल
गिद्धौर. 26 अक्तूबर को गांगपुर में तैलिक साहू समाज की बैठक होगी. बैठक में समाज के लोगों से भाग लेने की अपील की गयी. जानकारी युवा प्रखंड अध्यक्ष शशि कुमार गुप्ता ने दी.