चतरा के गुदरी बाजार पूजा पंडाल में मिली सोने की मूर्ति
चतरा : शहर के गुदरी बाजार स्थित नटराज क्लब के पंडाल में शनिवार को सोने की मां दुर्गा की मूर्ति मिली़ यह खबर फैलते ही मूर्ति देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी़ शहर के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के बाद लोग पंडाल की […]
चतरा : शहर के गुदरी बाजार स्थित नटराज क्लब के पंडाल में शनिवार को सोने की मां दुर्गा की मूर्ति मिली़ यह खबर फैलते ही मूर्ति देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी़ लोगों ने पूजा-अर्चना शुरू कर दी़ शहर के लोग इसे चमत्कार मान रहे हैं. शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के बाद लोग पंडाल की सफाई कर रहे थे़ इस क्रम में लगभग आधा किलो सोने की मां दुर्गा की मूर्ति मिली़
कुछ लोगों का कहना है कि प्रतिमा विसर्जन के बाद कोई धर्म प्रेमी पंडाल में सोने की मूर्ति का चढ़ावा चढ़ाया है़ अपना नाम व पता गुप्त रखने के ख्याल से ऐसा किया होगा़ मूर्ति की कीमत लगभग 15 लाख रुपये बतायी जा रही है़ पूजा पंडाल के पास कई सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. मूर्ति को क्लब के सदस्यों ने उसी जगह स्थापित कर दिया है़