शाम में हुई बारिश, मौसम खुशनुमा

चतरा : चतरा में सोमवार की शाम मूसलाधार बारिश हुई़ इससे मौसम खुशनुमा हो गया. भीषण गरमी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. तेज हवा व बारिश से लोगों के मन खिल उठ़े इस दौरान छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़े भी गिऱे तेज हवा चलने से कई पेड़ उखड़ गय़े जगह-जगह पर सड़कों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:36 PM

चतरा : चतरा में सोमवार की शाम मूसलाधार बारिश हुई़ इससे मौसम खुशनुमा हो गया. भीषण गरमी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. तेज हवा व बारिश से लोगों के मन खिल उठ़े इस दौरान छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़े भी गिऱे तेज हवा चलने से कई पेड़ उखड़ गय़े जगह-जगह पर सड़कों पर पानी जम जाने से आने-जाने में लोगों को परेशानी हुई़ गौरतलब है कि लगभग 10 दिन से जिले में भीषण गरमी पड़ रही थी.

तापमान 43 डिग्री तक जा पहुंचा था. जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. बे-मौसम बारिश से साग-सब्जियों को काफी नुकसान हुआ़ किसानों को काफी क्षति हुई़.

इटखोरी : प्रखंड में पिछले एक सप्ताह से गरमी झेल रहे लोगों को सोमवार की शाम से राहत मिली. इटखोरी व मयूरहंड प्रखंड में सोमवार की शाम जम कर बारिश हुई़ लोगों ने गरमी से राहत महसूस की.

Next Article

Exit mobile version