चतरा में मॉडल कॉलेज बनेगा : वीसी
चतरा : कुलपति रविंद्र नाथ भगत ने कहा कि चतरा में मॉडल कॉलेज बनेगा. इसके लिए आधारभूत संरचना तैयार की जा रही है. उपायुक्त से जमीन उपलब्ध करा कर मॉडल कॉलेज बनाया जायेगा. श्री भगत सोमवार को चतरा कॉलेज चतरा परिसर में बने बीएड संभाग भवन व भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला का उदघाटन किया. उन्होंने इस […]
चतरा : कुलपति रविंद्र नाथ भगत ने कहा कि चतरा में मॉडल कॉलेज बनेगा. इसके लिए आधारभूत संरचना तैयार की जा रही है. उपायुक्त से जमीन उपलब्ध करा कर मॉडल कॉलेज बनाया जायेगा. श्री भगत सोमवार को चतरा कॉलेज चतरा परिसर में बने बीएड संभाग भवन व भौतिक शास्त्र प्रयोगशाला का उदघाटन किया.
उन्होंने इस मौके पर कॉलेज प्रशासकीय भवन का आधारशिला रखी. इस अवसर पर बीएड संभाग की ओर से सम्मान समारोह आयोजित कर श्री भगत को स्वागत किया गया. बीएड संभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत प्रस्तुत किया गया. श्री भगत ने कहा कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय को राज्य का बेहतर विश्वविद्यालय बनाया जायेगा. चतरा में उच्च शिक्षा का प्रतिशत काफी आगे बढ़ा है.
इस मौके पर सीनेट सदस्य सूबेदार पासवान का भी स्वागत किया गया. कार्यक्रम को प्राचार्य टीएन सिंह, पूर्व प्राचार्य इफ्तेखार आलम, पूर्व प्रो पांडेयराम दयाल, प्रो मनीष दयाल, प्रो रामानंद पांडेय ने संबोधित किया. इस मौके पर सभी व्याख्याता के अलावा प्रो नंदकिशोर सिंह, समाज सेवी दमयंती साहा, भद्रकाली कॉलेज के प्राचार्य रामदुलार ठाकुर सहित कई लोग उपस्थित थ़े.