मंदिर से मुकुट व हार की चोरी

– काली मंदिर, चतरा : 40 हजार के आभूषण... – मामला दर्ज, पुलिस ने पुजारी से की पूछताछ चतरा : शहर के प्रसिद्ध अव्वल मुहल्ला स्थित काली मंदिर से रविवार की रात काली मां व भैरो बाबा के मुकूट व हार की चोरी कर ली गयी. काली मंदिर पूजा समिति के सचिव मनमीत सिन्हा के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2013 4:27 AM

– काली मंदिर, चतरा : 40 हजार के आभूषण

– मामला दर्ज, पुलिस ने पुजारी से की पूछताछ

चतरा : शहर के प्रसिद्ध अव्वल मुहल्ला स्थित काली मंदिर से रविवार की रात काली मां भैरो बाबा के मुकूट हार की चोरी कर ली गयी. काली मंदिर पूजा समिति के सचिव मनमीत सिन्हा के अनुसार, आभूषण करीब 40 हजार रुपये के थे.

मंदिर की छत से चोर मंदिर के अंदर घुस़े गेट का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. मंदिर के पुजारी ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया है.

दो साल पहले भी हुई थी चोरी : एसडीपीओ सादिक अनवर रिजवी, इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह थाना प्रभारी रामचंद्र राम मंदिर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. पुजारी से पूछताछ की.

थाना प्रभारी ने दोचार दिनों के अंदर चोरों को पकड़ लेने की बात कही. मालूम हो कि दो साल पहले भी चोरों ने मंदिर का ताला तोड़ कर दानपेटी से 50 हजार रुपये की चोरी कर ली थी.