पांच वर्ष में 200 से अधिक लोगों की गयी जान

चतरा़ : चतरा-गया पथ पर स्थित है संघरी घाटी़ यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है़ इस घाटी में पिछले पांच वर्ष के दौरान सड़क दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है़ इस घाटी में बस, ट्रैक्टर, टेंपो, ट्रेलर, मोटरसाइकिल व कार दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है़ घाटी तीखी होने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 12:16 AM
चतरा़ : चतरा-गया पथ पर स्थित है संघरी घाटी़ यहां आये दिन दुर्घटना होती रहती है़ इस घाटी में पिछले पांच वर्ष के दौरान सड़क दुर्घटना में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है़ इस घाटी में बस, ट्रैक्टर, टेंपो, ट्रेलर, मोटरसाइकिल व कार दुर्घटनाग्रस्त होती रहती है़
घाटी तीखी होने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते है़ बाहर से आने वाले वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी होती है़ घाटी में चतरावासियों द्वारा मंदिर का निर्माण किया जा रहा था, लेकिन उक्त भूमि को वनभूमि बता कर मंदिर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी़