Advertisement
जिला परिषद के लिए 14 नामांकन
चतरा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में मंगलवार को जिला परिषद के लिए 14, मुखिया के लिए 138 व पंसस के 75 लोगों ने नामांकन किया़ सिमरिया में मुखिया के लिए 82 व टंडवा में 56 लोगों ने परचा भरा़ सिमरिया व टंडवा से14 लोगों ने जिला परिषद सदस्य के लिए […]
चतरा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में मंगलवार को जिला परिषद के लिए 14, मुखिया के लिए 138 व पंसस के 75 लोगों ने नामांकन किया़ सिमरिया में मुखिया के लिए 82 व टंडवा में 56 लोगों ने परचा भरा़ सिमरिया व टंडवा से14 लोगों ने जिला परिषद सदस्य के लिए विकास भवन में डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया़ कई लोगों ने दो-दो सेट में नामांकन परचा भरा़
सिमरिया पश्चिमी से नेहा शरण सहाय (दो सेट), रीतिका सिंह, सिमरिया पूर्वी से जयप्रकाश सिंह(दो सेट), राधेश्याम पांडेय, पवन कुमार (दो सेट)व टंडवा-18 से मुनेश गंझ (दो सेट), दुलाचंद साव,(दो सेट), दोसो देवी (दो सेट), प्रेम विकास (दो सेट), टंडवा-19 से सुनीता कुमारी, वीणा कुमारी(दो सेट), कांति देवी, टंडवा -20 से शोभा कुजूर (दो सेट) व संगीता टाना भगत(दो सेट) ने नामांकन किया़ कई प्रत्याशी गाजे-बाजे के साथ नामांकन करने पहुंचे थे़
पंसस के लिए सिमरिया से 40 व टंडवा से 35 लोगों ने एसडीओ मो मुमताज अली अहमद के समक्ष नामांकन किया़ सिमरिया से जिस सदस्य के लिए जयप्रकाश सिंह समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे़ नेहा शरण सहाय व राधेश्याम पांडेय भी समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement