profilePicture

390 लोगों ने परचा भरा

पंचायत चुनाव : समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी चतरा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में बुधवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के लिए 390 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए आठ, मुखिया के लिए 58, पंसस के लिए 63 व वार्ड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 5, 2015 12:11 AM
पंचायत चुनाव : समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे प्रत्याशी
चतरा : पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे चरण में बुधवार को जिला परिषद, मुखिया, पंसस व वार्ड सदस्य के लिए 390 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ इसमें जिला परिषद सदस्य के लिए आठ, मुखिया के लिए 58, पंसस के लिए 63 व वार्ड सदस्य के लिए 261 लोगों ने परचा भरा़
जिला परिषद सदस्य के लिए सिमरिया पूर्वी से तीन गौतम कुमार (दो सेट), अर्जुन कुमार (दो सेट) व राजीव रंजन (दो सेट)ने नामांकन किया़ वहीं टंडवा 18 से मनोज साव(दो सेट), विजय साव(दो सेट), सहदेव साव(दो सेट), टंडवा-19 से संध्या गुप्ता (दो सेट)व टंडवा-20 से ललिता देवी ने डीआरडीए डायरेक्टर ज्योत्सना सिंह के समक्ष नामांकन परचा दाखिल किया़ सिमरिया से मुखिया पद के लिए 28, पंसस के लिए 23, वार्ड सदस्य के लिए 129 व टंडवा से मुखिया के 30 व पंसस के लिए 40 लोगों ने नामांकन परचा भरा़ सिमरिया के अर्जुन कुमार व टंडवा की संध्या गुप्ता समर्थकों के साथ नामांकन करने चतरा पहुंचे थे़
गिद्धौर : प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को मुखिया व वार्ड सदस्य उम्मीदवारों के साथ प्रखंड के चुनाव पर्यवेक्षक पास्कल मिंज ने बैठक की़ उम्मीदवारों को चुनाव में किये जाने वाले व्यय व आदर्श आचार संहिता के बारे में बताया गया.
बताया गया कि मुखिया प्रत्याशी अधिकतम 60 हजार व वार्ड सदस्य उम्मीदवार 10 हजार खर्च कर सकते हैं. व्यय का ब्योरा प्रत्याशियों को तीन बार में जमा कर होगा. उन्होंने आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया़ मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, सीओ शिवशंकर पांडेय आदि थे़
अंतिम दिन चार लोगों ने नाम वापस लिया
गिद्धौर.नाम वापसी के अंतिम दिन बुधवार को एक मुखिया व तीन वार्ड सदस्य उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया़ बारीसाखी पंचायत की सरिता देवी व बारियातु से तीन वार्ड सदस्य ने नाम वापस लिया़ 39 मुखिया प्रत्याशियों के बीच गुरुवार से चुनाव चिह्न का आवंटन किया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version