बुखार से एक ही गांव के चार मरे
हंटरगंज (चतरा) : तिलहेत पंचायत के कोलवा गांव में 15 दिनों में तेज बुखार से तीन बच्ची व एक महिला की मौत हो गयी है़ इनमें बासुदेव यादव की 12 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी, देवनंदन गंझू की तीन वर्षीया पुत्री सुनैना कुमारी, दर्शनी गंझू की सात वर्षीय पुत्री रीता कुमारी व सुखदेव गंझू की पत्नी […]
हंटरगंज (चतरा) : तिलहेत पंचायत के कोलवा गांव में 15 दिनों में तेज बुखार से तीन बच्ची व एक महिला की मौत हो गयी है़ इनमें बासुदेव यादव की 12 वर्षीय पुत्री किरण कुमारी, देवनंदन गंझू की तीन वर्षीया पुत्री सुनैना कुमारी, दर्शनी गंझू की सात वर्षीय पुत्री रीता कुमारी व सुखदेव गंझू की पत्नी ललिता देवी (25) शामिल हैं.
सभी की मौत दो-तीन दिन के अंतराल में इलाज के अभाव में हुई है. सभी झोला छाप डॉक्टर से इलाज करवा रहे थे. वहीं सात अन्य बुखार की चपेट में हैं. इनमें सरिता देवी, सुजाता देवी, महेंद्र कुमार, उर्मिला कुमारी, संगीता कुमारी, शर्मीला कुमारी व बिंदा साव शामिल हैं.
पांच बेटी है, चिंता में लगा ली फांसी : इधर, हंटरगंज प्रखंड के खजुरिया गांव निवासी ललित यादव ने गले में फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली. पुलिस शव कब्जे में लेकर चतरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि उसकी पांच बेटियां है, जिसकी चिंता में वह हमेशा रहता था.